टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परीक्षा परिणाम जारी, प्रदीप सिंह अव्वल

नई दिल्ली : यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं।

इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चुने गए उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी, 78 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस, 251 उम्मीदवार ओबीसी, 129 एससी और 67 उम्मीदवार एसटी कैटेगरी के शामिल हैं।

हर साल लाखों की संख्या में आईएएस और आईपीएस बनने के लिए उम्मीदवार परीक्षाएं देते हैं। यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं। टॉप 10 में जिन परीक्षार्थियों ने जगह बनाई उनके नाम निम्न हैं—
प्रदीप सिंह
जतिन किशोर
प्रतिभा वर्मा
हिमांशू जैन
जयदीप सी एस
विशाखा यादव
गणेश कुमार भास्कर
अभिषेक सारफ
रवि जैन
संजिता मोहापात्रा

गौरतलब है कि 2019 के लिए यूपीएससी परीक्षा के लिए 2,304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इन छात्रों के लिए इंटरव्यू की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से मार्च में इंटरव्यू रोकना पड़ा था। जिसके बाद 20-30 जुलाई के बीच इंटरव्यू रखे गए। तीन चरणों में यूपीएससी की परीक्षा में चयन किया जाता है, इसमें पहले प्रारंभिक, फिर मुख्य और आखिरी में साक्षात्कार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

यूपीएससी की परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) समेत कई सेवाओं मे चयन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button