US की रिपोर्ट में मोदी के नोटबंदी के फैसले को नुकसानदायक प्रयोग बताया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/pm-modi-2.jpg)
वॉशिंगटन : अमेरिका की एक शीर्ष पत्रिका का कहना है कि नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला हाल के आर्थिक इतिहास में देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला प्रयोग साबित हुआ.
ये भी पढ़ें: 51 साल की उम्र में मिलिंद को मिला प्यार! इंस्टा पर दिखी कम उम्र लड़की की झलक
बता दें कि ‘फॉरेन अफेयर्स’ मैगजीन के ताजा संस्करण में सिंगापुर में ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में सीनियर रिसर्च फेलो लेखक जेम्स क्रेबट्री ने लिखा कि डिमॉनेटाइजेशन ने साबित कर दिया कि वह सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला प्रयोग था. अब मोदी प्रशासन को अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए. क्रेबट्री भारत में नोटबंदी के आलोचक हैं.
उल्लेखनीय है कि क्रेबट्री के अनुसार मोदी आर्थिक उपलब्धियां तो सही हैं, लेकिन उनके विकास लाने वाले मामले ने लोगों को एक तरह से निराश किया है .नोटबंदी के लिए सरकार ने जिस बड़े स्तर पर काम किया, उसने अर्थव्यवस्था पर उतना असर नहीं डाला. हालांकि, ये फैसला बहुत प्रसिद्ध हुआ.लेकिन मोदी के इस फैसले ने जीडीपी पर ज्यादा असर नहीं डाला. अल्प अवधि विकास की दृष्टि से नोटबंदी खराब रही. नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी. इससे भारत की नकद आधारित अर्थव्यवस्था में व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गईं.