व्यापार

HONDA ने इन तीन मॉडल्स की कारों को रि‍कॉल करने का किया ऐलान

hondaदस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली(20 फरवरी): दुनिया का जानी मानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपने तीन मॉडल्स सि‍टी, जैज और सि‍वि‍क की 57 हजार से ज्यादा यूनि‍ट्स को रि‍कॉल करने का ऐलान कि‍या है। ये कारें जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच बनी हैं। होंडा कार्स इंडि‍या लि‍मि‍टेड (HCIL) ने कहा है कि‍ वह ड्राइवर सीट पर लगे एयरबैग इंफ्लेटर्स को रिप्लेस करेगी। यह कंपनी के ग्लोबल रि‍कॉल कैंपेन का हि‍स्‍सा है जिसमें एयर बैग इंफ्लेटर्स को लेकर चिंता जताई गई है।

HCIL ने जारी बयान में कहा है कि‍ जनवरी 2012 से जून 2013 के बीच बनी सि‍टी सेडान की 49 हजार यूनि‍ट्स को रि‍कॉल कि‍या जा रहा है। फरवरी 2012 से फरवरी 2013 के बीच बनी प्रीमि‍यम हैचबैक जैज की 7,504 यूनि‍ट्स और जनवरी 2012 से अगस्त 2012 के बीच बनी 600 सि‍वि‍क सेडान को भी वापस मंगवाया जा रहा।

कंपनी ने कहा है कि‍ देशभर में मौजूद HCIL डीलरशि‍प पर फ्री में रिप्लेसमेंट कि‍या जाएगा। शुरुआत 20 फरवरी 2016 से होगी। कंपनी इसकी सूचना सीधे कस्टमर्स को देगी

 

Related Articles

Back to top button