उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

Uttarakhand Lockdown: पुलिस ने बेवजह घुमने वालों को सिखाया सबक

देहरादून: लॉकडाउन के पांचवे दिन रविवार को भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रही। इस दौरान लोगों ने दुकानों से जरूरी सामान खरीदा।

लोग राशन की दुकान में शारीरिक दूरी बनाकर राशन लेते नजर आए। इस दौरान होमगार्ड का जवान भी तैनात रहे। वहीं, बेवजह सड़कों पर घुमने वाले लोगों को पुलिस ने सबक भी सिखया। साथ ही चौपहिया वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। उधर, कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के बाद देहरादून की डिफेंस कॉलोनी में 31 मार्च तक बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंध का बोर्ड लगा दिखा।

ऋषिकेश से लौटे विदेशी पर्यटक

ऋषिकेश सहित मुनिकीरेती, तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रुके विदेशी पर्यटक की स्वदेश वापसी के लिए दूतावास की पहल पर दिल्ली से चार बसें यहां पहुंची हैं। पिछले एक सप्ताह से विदेशी पर्यटकों की वापसी की प्रक्रिया जारी है।

दूतावास से शनिवार की रात केटीसी दिल्ली की चार बसें यहां पहुंची हैं। सबसे ज्यादा तपोवन क्षेत्र से विदेशी पर्यटकों को दिल्ली ले जाया जा रहा है। स्थानीय अभिसूचना इकाई के मुताबिक 35 विदेशी यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इन बसों को बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश के अतिरिक्त तपोवन में खड़ा किया गया है। वहीं, रायवाला स्थित ओरोवली आश्रम में रुके विदेशी मेहमानों को ले जाने के लिए एक बस अलग से भेजी गई है। करीब 80 यात्रियों को ऋषिकेश आसपास क्षेत्र से दिल्ली दूतावास ले जाया गया।

मोहल्ले में सैनिटाइजर का किया छिड़काव

कोरोना के खिलाफ जंग में जनता कफ्यरू के दौरान 22 मार्च से शुरू शहर के सेनिटाइजेशन के अभियान का दूसरा चक्र शनिवार से दोबारा शुरू हो गया। नगर निगम ने दोबारा सफाई अभियान चलाते हुए सड़कों को सेनिटाइज करना शुरू किया है। शहर को आठ जोन में बांटा गया है। लॉकडाउन के दौरान सेनिटाइजेशन की तैयारियों को लेकर शनिवार सुबह महापौर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम टीमें शहर की हर सड़क को सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनिटाइज करेंगी। आठ जोन के लिए नोडल अधिकारी पिछले अभियान में ही नियुक्त कर दिए गए थे। सभी अधिकारी व सफाई निरीक्षक इस अभियान में सहयोग देंगे। शहर के बाजार, गैस एजेंसी, बैंक, फुटपॉथ, रेलिंग और बस स्टॉप समेत हर सार्वजनिक स्थलों को पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा।

ऋषिकेश में फुटकर विक्रेता के यहां मूल्य की हो रही जांच

सब्जी एवं फल की कीमतों में नियंत्रण के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति के द्वारा सभी उत्पादों की मूल्य सूची सार्वजनिक की गई है। विक्रेता बढ़ी हुई कीमतों पर सामान बेच रहे हैं। मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती एक विक्रेता का थोक लाइसेंस निरस्त कर चुके हैं। वह फुटकर विक्रेताओं के पास ग्राहक बनकर जा रहे हैं। उनके द्वारा स्वयं अलग-अलग स्थानों पर फुटकर विक्रेता के यहां मूल्य की जांच की जा रही है। नगर निगम और पुलिस के द्वारा निगम परिसर और बस टर्मिनल कंपाउंड में 50-50 विक्रेताओं को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए पटरी पर दुकानें खुलवाई गई है। मंडी समिति के सख्त होने के बाद रविवार को इन स्थानों पर कीमतों का पालन होता नजर आया।

Related Articles

Back to top button