Valentine’s Day :घर पर बना यह Serum आपको देगा आज के दिन एकदम फ्रेश लुक
वैलेंटाइन डे पर स्पेशल दिखने के लिए अगर आप पार्लर में घंटों वक्त बिताने से बचना चाहती हैं, तो आप आप घर में रखी चीजों से ग्लो सीरम बनाकर खुद को रेडी कर सकती हैं।सबसे खास बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा सामान भी नहीं चाहिए होगा।
सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग और दाग-धब्बे रहित रखने के लिए ग्लिसरिन, गुलाब जल और नींबू से बना होममेड सीरम बेस्ट है।
-ग्लिसरिन में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, गुलाबजल बढ़िया ऐस्ट्रिंजेंट है वहीं नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है। इन तीनों को एक साथ मिलाकर की दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
-इस सिरम को बनाने के लिए 20 एमएल गुलाबजल में 5 से 6 बूंद ग्लिसरिन मिलाएं। इसमें एक नींबू निचोड़ लें। इनको अच्छी तरह मिलाकर स्टोर कर लें।
-स्किन ज्यादा ड्राई हो तो ग्लिसरिन की मात्रा बढ़ा लें और इसमें विटमिन ई कैपसूल भी मिला सकते हैं।
-ग्लिसरिन का यह सिरम लगाने का बेस्ट समय रात है। इस सीरम को सोने से पहले लगा दें और सुबह उठकर धोएं। इसे लगाकर धूप में न निकलें। इसका मतलब की आप वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यह सीरम लगाकर सो जाएं।