स्पोर्ट्स

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे वरूण चक्रवर्ती! इस दिग्गज सेलेक्टर ने TV9 को बताई प्लेइंग XI

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया? क्या होगा टीम कॉम्बिनेशन? किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे कप्तान कोहली? हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं ? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब TV9 हिंदी से खास बातचीत में भारत के दिग्गज सेलेक्टर सबा करीम ने दे दिए हैं. सबा करीम ने EXCLUSIVE बातचीत में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) से जुड़े सारे पत्ते खोलने की कोशिश की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है. भारत के पूर्व सेलेक्टर ने अपने प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को जगह नहीं दी है. अपने इस फैसले की उन्होंने वजह भी बताई है, जिसके तार वार्म अप मुकाबले में टीम इंडिया के तैयार हुए गेम प्लान से जुड़े हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या को खिलाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. भारत के गौतम गंभीर से लेकर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर तक ये कह चुके हैं कि अगर वो गेंदबाजी नहीं करते तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बनती. लेकिन सबा करीम के मुताबिक हार्दिक पंड्या का टीम में स्थान पक्का है. भारत के दिग्गज सेलेक्टर ने हार्दिक पंड्या को खिलाने के पीछे की वजह उनकी पावर हिटिंग स्किल्स को बताया. सबा ने कहा कि हार्दिक के खेलने से भारतीय टीम के पास उनके और ऋषभ पंत के तौर पर दो पावर हिटर मौजूद होंगे.

सबा करीम ने कहा कि टीम इंडिया 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. उनके मुताबिक केएल राहुल और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली खेलने उतरेंगे. जबकि चौथी पोजिशन टीम में सूर्यकुमार यादव की होगी. जबकि, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या 5वें और छठे नंबर के खिलाड़ी होंगे.

टीम इंडिया का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन कैसा हो? सबा करीम ने इसके जवाब में 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के नाम गिनाए. पर उस नाम का जिक्र नहीं किया जिसकी चर्चा जोरों पर है- वरूण चक्रवर्ती. सबा करीम ने कहा कि,” जडेजा और अश्विन, भारत के दो मेन स्पिनर होंगे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के हाथों में तेज गेंदबादी की कमान होगी. ” जब TV9 ने सबा से वरूण चक्रवर्ती को टीम में नहीं शामिल करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ” वार्म अप मैचों में अश्विन से पावरप्ले में गेंदबाजी कराना एक बड़ा संकेत है कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि वरूण चक्रवर्ती से ज्यादा गेंदबाजी भी वार्म अप में नहीं कराई गई. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाले, जिसमें महंगे साबित हुए. वहीं अश्विन किफायती भी रहे और विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे. सबा के मुताबिक वरूण को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Related Articles

Back to top button