टिहरी गढ़वाल/देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में शुक्रवार अपराह्न एक वाहन (कार) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार चालक पुरुष और उसमें सवार चार महिलाओं सहित सभी पांच की मौत हो गई। टिहरी के पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आज अमिदत्त जोशी नामक व्यक्ति द्वारा समय करीब 16.05 बजे मोबाइल फोन से पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से हादसे की सूचना दी। इस पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन दल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि राहत बलों ने कोटियाडा के पास पहुंच कर, राहत कार्य शुरू किया।
मिश्रा के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन मारुति वैगन आर सं0- यूके-08ए एक्स-7695 है, जो अनियंन्त्रित होकर सडक से लगभग 120-130 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना में गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, उम्र 63 वर्ष, बबली देवी पत्नी गबर सिंह, उम्र, 59 वर्ष, तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, उम्र 65 वर्ष, सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, उम्र 55 वर्ष और उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक ग्राम होल्टा तोक, नयेली पट्टी, नैलचामी, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढवाल के निवासी है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग पर लाकर एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेलेश्वर ले जाया जा रहा है।