इथोपिया के वेलेलेगन, येहुआलॉ रिकॉर्ड समय के साथ चैंपियन
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में खेलों की शुरुआत बायो सिक्योर बबल में हुई है.इसी बीच दिल्ली में हुई दिल्ली हाफ मैराथन में इथोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ पुरूष और महिला वर्ग में विजेता बने. रविवार को हुई इस हाफ मैराथन में वर्ल्ड ऐथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस में इन दोनों ने कोर्स रिकॉर्ड बनाये.
इस रेस में येहुआलॉ विश्व रिकॉर्ड समय (1:04:31) से सेंकेंड के एक चौथाई से अधिक एक घंटे चार मिनट 46 सेकंड के टाइम के साथ दूसरी सबसे तेज महिला हाफ मैराथन दौड़ने वाली एथलीट बनी. इसके साथ हमवतन अबाबेल येशानेह तीसरे पायदान पर रही. पुरूष वर्ग में पिछले वर्ष के रजत पदक चैंपियन वेलेलेगन ने हमवतन और गत विजेता अंदामलाक बेलिहू (58.54) को रोमांचक मैच मात देकर 58 मिनट 53 सेकंड के कोर्स रिकॉर्ड समय से गोल्ड जीता.
वेलेलेगन और येहुआलॉ को पहला पायदान हासिल करने पर 27,000 डॉलर की इनामी राशि के साथ रिकॉर्ड बोनस के साथ अतिरिक्त 10,000 डॉलर भी मिला. पिछले महीने वर्ल्ड हाफ मैराथन चैंपियनशिप में वेलेलेगन कांस्य पदक विजेता रहे थे जबकि बेलिहू 2018 और 2019 में यहां विजेता बने थे.
वही युगांडा के स्टीफन किस्सा 21.09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी कर तीसरे पायदान पर रहे. वेलेलेगन ने 59 मिनट छह सेकंड के पहले के कोर्स रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया. जो उनके हमवतन गाये एडोला ने 2014 में बनाया था. महिला एलीट रेस में येहुआलॉ ने एक घंटा चार मिनट 46 सेकंड के कोर्स रिकॉर्ड समय से जीत हासिल की और हमवतन और गत विजेता सेहे गेमेचु (1:06:00) से उनका समय अच्छा रहा जिनको पोडियम स्थान नही मिला.
इस रेस में केन्या की रूथ चेपंगेटिच (1:05:06) दूसरे पायदान और इथोपिया की वर्ल्ड हाफ मैराथन की रिकॉर्डधारी अबाबेल येशानेह (1:05:21) तीसरे पायदान पर रही. महिला वर्ग में येहुआलॉ पिछले वर्ष यहां दूसरे और पिछले महीने वर्ल्ड हाफ मैराथन में तीसरे पायदान पर थी.
दिल्ली हाफ मैराथन : भारतीयों में अविनाश और पारूल चौधरी विजेता
वही भारत से टोक्यो ओलंपिक में क्वॉलिफाई करने वाले महाराष्ट्र के 26 वर्षीय अविनाश साबले 1:00:30 के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए ओवरआल 10वें पायदान पर है. उन्हें इंडियन में पहले पायदान के लिए 3.5 लाख रुपये और भारतीयों में कोर्स रिकॉर्ड बनने के लिए भी एक लाख रुपये मिले. इस बारे में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय हाफ मैराथन रिकॉर्ड एक घंटा तीन मिनट 46 सेकंड के समय के साथ महाराष्ट्र के कालीदास हिरावे ने बनाया था.
भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में 3000 स्टीपलचेज के लिए क्वॉलिफाई करने वाले साबले ने एक घंटे 30 सेकंड का समय लिया और पहली बार दिल्ली हाफ मैराथन में किसी भारतीय 61 मिनट से कम समय रहा. श्रीनू बुगाथा 1:04:16 के समय के साथ इस बार भारतीयों में दूसरे और दुर्गा बहादुर बुद्धा (1:04:19) तीसरे पायदान पर रहे.
भारतीयों में पारूल चौधरी ने एक घंटा 12 मिनट 18 सेकंड के समय से गोल्ड जीता जो पिछले वर्ष दूसरे पायदान पर थीं. संजीवनी जाधव (1:13:00) दूसरे और कोमल जगदाले (1:14:04) तीसरे पायदान पर रहीं. वैसे इस वर्ष का रेस रिकॉर्ड स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की वजह से पिछले दो सालों के रिकॉर्ड से अलग था जहां एलीट एथलीट महामारी की वजह से बायो-सिक्योर बबल ज़ोन में अलग तरह के माहौल में दौड़े. ये कोरोना महामारी के दौरान भारत में पहली वैश्विक खेल मेजबानी है इसके आयोजन में खेल मंत्री किरण रिजिजू और ओलिंपिक गोल्ड चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा मौजूद थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।