नई दिल्ली में शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली: नई दिल्ली में 12वीं शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की महासभा का आयोजन होने वाला है। यह दो दिवसीय सभा 17 और 18 जनवरी को दिल्ली में होगी। कार्यक्रम का उद्दघाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति की उम्मीद है।
इन देशों से आएंगे प्रतिभागी-
इस साल की सभा में मंगोलिया, रूस, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, जापान, कंबोडिया, लाओस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और मलेशिया जैसे सदस्य देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अलावा भूटान, म्यांमार और थाईलैंड से भी विशेष लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। शांति और सार्वभौमिक मानवता पर भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देने के लिए प्रतिनिधि नई दिल्ली में जुटेंगे। उम्मीद है कि महासभा भी एक प्रस्ताव पारित करेगी।
मंगोलिया के खंबो लामा समागिन गोम्बोजोव के अनुरोध पर 1969 में स्थापित, एबीसीपी एक स्वैच्छिक जन आंदोलन के रूप में विकसित हुआ। यह भारत, मंगोलिया, जापान, मलेशिया, नेपाल, वियतनाम, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया और यहां तक कि उत्तर कोरिया जैसे देशों के बौद्ध महानुभावों को एकजुट करता है। इसके प्रभावशाली कार्य को मान्यता देते हुए, संयुक्त राष्ट्र ने एबीसीपी को आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के साथ एक मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संगठन का दर्जा दिया।