अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO: इस कंपनी में कर्मचारियों की बोरियत दूर करती है नाइटक्लब डांसर

h_nightclubs-dancer-1464273787रूस के उल्‍यानोवस्‍क शहर की इस आईटी कंपनी ने कर्मचारियों की बोरियत को दूर करने का अनोखा तरीका ईजाद किया है। उसने स्‍थानीय नाइट क्‍लब डांसर को कंपनी में डांस करने के लिए जॉब पर हायर किया है। 

आईटी कंपनी में कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए यूलिया तास्तिमबेकोवा को नौकरी पर रखा गया है। वह हफ्ते में दो दिन ऑफिस में आकर कर्मचारियों की बोरितय को दूर करती हैं। 25 वर्षीय यूलिया नाइट क्‍लब डांसर बुधवार के दिन प्रोग्रामर्स के लिए डांस करती हैं। वहीं, शुक्रवार के दिन वह कंपनी के डायरेक्‍टर की टेबल पर शीर्ष अधिकारियों को अपने डांस से रिझाती हैं।

कंपनी के बॉस रूस्‍लान मुखामेटोव ने कहा कि हमने प्रोग्रामर्स की मदद करने के लिए, खासतौर पर पुरुष कर्मचारियों के लिए मिस यूलिया को हायर किया है। हालांकि, कर्मचारियों को यूलिया के साथ फ्लर्ट करने या उसका फोन नंबर नहीं मांगने के लिए कहा गया है। ऐसा करने पर नौकरी से निकाला जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि इसका मकसद सिर्फ काम से आराम देना है, इसमें कोई निजता शामिल नहीं होनी चाहिए।

प्रोग्रामर दमित्री पेरिफिलीव ने कहा कि मुझे यह काफी पसंद आया और कंपनी का यह कदम यह काफी प्रेरित करने वाला है। वहीं, महिला कर्मचारी ओलेगा ने कहा कि अपने सामने अच्‍छा डांस करने वाले खूबसूरत लड़की को देखना अच्‍छा है।

यूलिया के मुताबिक विज्ञापन देखने के बाद उन्‍होंने इस जॉब के लिए आवेदन किया था। मैंने सुना था कि मॉस्‍को की आईटी कंपनियों में डांसर्स की भर्ती की जा रही है, जिसके बाद वो यहां आई थी। यूलिया एक प्रोफेशनल डांसर हैं और स्‍थानीय नाइट क्‍लब में काम करती हैं।

फिलहाल कर्मचारियों के  बोरियत के दूर करने के लिए होने वाले डांस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं। वीडियो कंपनी के तीन पुरुष और दो महिला कर्मचारी यूलिया का डांस देखते हुए दिख रहे हैं। कंपनी की ओर से फिल्‍माई गई यह वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट के अन्‍य प्‍लेटफार्म पर वायरल हो गई है।

 
 

Related Articles

Back to top button