VIDEO: किस्मत की कालिख नहीं चेहरे की खूबसूरती को बयां करती है ये ‘काजल’
![VIDEO: किस्मत की कालिख को नहीं चेहरे की खूबसूरती को बयां करती है ये 'काजल'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/screenshot-www.hindi_.theviralpages.com-2018.06.06-18-11-00.png)
देर रात अकेले सुनसान रास्ते पर जब सरकारी बस में सफर करना पड़े या फिर कभी आप अकेली हों व कोई बड़ी मुसीबत आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? मुसीबत में किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर किसी खास की मदद लेना तो हर कोई चाहता है, लेकिन खुद का सहारा आपको इस सभी मदद से ज्यादा मजबूत बनाता है। महिलाएं अगर खुद अंदर से मजबूत हों तो उन्हें किसी भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कुछ ऐसी ही कहानी को बयां करती हैं फिल्म ‘काजल’
यह फिल्म एक शादीशुदा महिला के दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़की समाज में पुरुषों से प्रताड़ित होने के बाद खुद को कैसे निकालती है व फिर खुद के लिए रास्ता बनाती है। इस फिल्म में एक महिला के साथ कार्यालय व फिर घर में होने वाले बर्ताव से कितनी परेशान है। पति है तो लेकिन शारीरिक सुख के अतिरिक्त उससे मानसिक सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती है।
देखिए वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=IdOYD6XVFlM