26 रन पर दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलने लगी थी। तीसरे विकेट के लिए मार्श और उस्मान ख्वाजा के बीच 56 रन की साझेदारी भी हो चुकी थी। इसके पहले कि यह जोड़ी भारत के लिए खतरा बनती, रवींद्र जडेजा ने अपने बाहुबल और चुस्ती-फुर्ती के दम पर ख्वाजा को खेल खत्म कर दिया।
दरअसल, एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए आए। पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन तभी गेंद जडेजा के पास गई और जडेजा ने बिजली जैसी रफतार से स्टंप्स पर सटीक थ्रो दे मारा।
जडेजा की फुर्ती का अंदाजा उस्मान ख्वाजा नहीं लगा पाए और वह क्रीज से दूर रह गए। ख्वाजा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जडेजा का यह रनआउट देखकर एडिलेड ओवल में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। जडेजा ने एक हाथ से बिजली जैसी रफतार से ख्वाजा की 21 रनों की पारी का अंत कर दिया।
इतना ही नहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। 28वें ओवर में जडेजा ने पीटर हैंड्सकोंब को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया और ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। हैंड्सकॉम्ब 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह जडेजा ने फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा है।