टॉप न्यूज़राज्यवीडियो

VIDEO: पीएम मोदी ने किया था जिस बच्ची का जिक्र, उसका वीडियो देख रो पड़ेंगे आप…

नई दिल्ली (13 अक्टूबर):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के ऐशबाग से अपने भाषण में आतंकवाद की बात करते हुए जिस सीरिया की एक घायल बच्ची का जिक्र किया था। उसका वीडियो वायरल हो गया है।

heart-1

लड़की सीरिया में हवाई बमबारी की शिकार हो गई थी। बमबारी की वजह से वह और उसके पिता जुदा हो गए थे, लेकिन अब वह मिल चुके हैं। वीडियो में बुरी तरह घायल बच्ची को अपने जख्मों की परवाह नहीं है, जबकि वह बार-बार अपने पिता को पुकार रही है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं लेकिन उसकी आंखें अपने पिता को ही तलाश रही हैं।

वाकई में यह वीडियो आपको अंदर तक झंझोकर कर रख देगा। इस वीडियो को देखने के बाद जिहाद के नाम पर मासूमों का खून बहाने वाले आतंकियों का भी दिल पसीज जाएंगा।

Related Articles

Back to top button