स्पोर्ट्स

VIDEO: रेत में गड्ढा खोदकर बेटी जीवा संग धोनी ने की मस्ती

लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. फिलहाल मैदान से दूर माही अपने परिवार के साथ फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. हाल ही में धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी जीवा के साथ चेन्नई में समुद्र किनारे मिट्टी में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

VIDEO: रेत में गड्ढा खोदकर बेटी जीवा संग धोनी ने की मस्ती इस वीडियो में धोनी जीवा के साथ रेत में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बचपन में जब भी हमें रेत मिलती तो हम यही करते.’ वीडियो में धोनी पहले रेत में एक छोटा सा गड्ढा खोदते है और फिर जीवा को उसमें खड़ा होने के लिए कहते हैं. जैसे ही जीवा इस गड्ढे में उतरती हैं, तो धोनी वापस उस गड्ढे में मिट्टी भरकर जीवा के आधे पैर को दबा देते हैं.

पापा-बेटी के इस प्यारे से वीडियो को धोनी का वाइफ साक्षी धोनी ने बनाया था. दरअसल, धोनी चेन्नई में BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की किताब के लॉन्च होने के मौके पर पहुंचे थे. इसी इवेंट से फुर्सत के बाद धोनी बेटी जीवा को लेकर समुद्र किनारे रेत पर पहुंचे थे.

https://www.instagram.com/p/Br94X4sllQJ/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि धोनी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम के अलावा न्यूजीलैंड दौरे की वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है. टी-20 टीम में भी धोनी की वापसी हुई है. इससे पहले धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था और उनकी जगह भरने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था. धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दोनों मौजूदा वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. इसके अलावा कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वह विकेटकीपर होंगे. ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया, जबकि दिनेश कार्तिक की वनडे स्क्वॉड में वापसी हुई.

https://www.instagram.com/p/BsAuy7rFoHi/?utm_source=ig_embed

ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला वनडे मुकाबला सिडनी में होगा, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में कीवियों के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.

धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है. इसके बाद यह माने जाने लगा था कि उनका टी-20 करियर लगभग खत्म है. धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,‘अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं, तो चयनकर्ता धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं. तीन टी-20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे.’

Related Articles

Back to top button