मुंबई। कल्पनाओं की दुनिया में ले जाने और छोटे से बड़े का मनोरंजन करने के लिए ऑस्कर विजेता अमेरिकी निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की नई फिल्म ‘द बीएफजी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
‘द बीएफजी’ (द बिग फ्रेंडली जाएंट) एक लड़की और एक की काल्पनिक कहानी है, जो उसे दैत्य देश के अचंभों और खतरों से रुबरु कराता है। कान्स फिल्म समारोह के 69वें संस्करण में शनिवार को ‘द बीएफजी’ का प्रीमियर किया गया।
अंग्रेजी बेवसाइट के मुताबिक, बीएफजी एक दैत्य है, जो 24 फीट लंबा और गंध पहचानने की अद्भुत क्षमता वाला और शाकाहारी है। फिल्म रोआल्ड डाल के उपन्यास पर आधारित है। स्पीलबर्ग का कहना है कि वह इसी उपन्यास की कहानियां अपने बच्चों को उस वक्त सुनाते थे जब वे छोटे थे।
कल्पना और जादू पर फिल्म बनाने के बारे में स्पीलबर्ग ने कहा, ‘हम सभी को जादू में विश्वास करना चाहिए। दुनिया जितनी बुरी होती जाए, हमें उतना ही ज्यादा इसमें विश्वास करना चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि जादू हममें उम्मीद जगाता है और यही उम्मीद हम से कुछ करने के लिए कहती है।
‘स्पीलबर्ग ने कहा कि उन्हें जादू से उम्मीद मिलती हैं। फिल्में लोगों की उम्मीद जगा सकती हैं और उन्हें अगले दिन तक प्रयास करते रहने की वजह देती हैं। फ्रांस में 69वां कान्स फिल्म समारोह 11 मई से शुरू हुआ है। यह 22 मई तक चलेगा। बता दें फिल्म 1 जून को रिलीज की जाएगी।