राज्यराष्ट्रीय

विद्यार्थी परिषद का उत्तर बिहार प्रांत के अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उत्तर बिहार प्रांत के अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अभाविप. के राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री श्रीनिवास जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन त्रिवेदी, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव जी, प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी ने रविवार को संयुक्त रूप से किया।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास जी ने अभ्यास वर्ग में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1949 से लेकर आज तक 7 दशक की यात्रा में अपने सिद्धांतों से कभी भी समझौता नहीं किया।

किसी भी कालखंड में विपरीत से विपरीत परिस्थिति में जब इस देश के अंदर आपातकाल लगा दिया गया। जब कांग्रेस और वामपंथियों के संयंत्र ने पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर कर रख दिया और संपूर्ण देश में हिंसा शुरू हो गई। उसके बाद भी विद्यार्थी परिषद ने संघर्ष एवं बलिदान करते हुए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

आज समस्त भारत में हमारे जैसे विचारों के साथ संबंध रखने वाले हमारे पूर्व कार्यकर्ता जहां भी कार्य करते हैं, वे उनके प्रभावित क्षेत्र की सत्ता के बावजूद इतनी सभी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विद्यार्थी परिषद ने अपने सिद्धांत नहीं बदले। श्रीनिवास जी ने कहा कि किसी देश में अगर अमूलचूल परिवर्तन करना है तो सबसे पहले उस देश की शिक्षा को बदलना होगा।

कार्यक्रम में महाराज हेल्थ केयर मार्ट के प्रोपराइटर संजीव मिश्रा के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सेनीटाइजर, थर्मल स्कैनिंग मशीन एवं प्राथमिक उपचार हेतु प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाया गया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button