मनोरंजन

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ के इंतजार में दर्शक, खूब पसंद किया जा रहा है ट्रेलर

मुम्बई : वेबसिरीज ‘मिर्ज़ापुर’ का दूसरा सीज़न दस्तक देने को तैयार है। लंबे समय के इंतज़ार के बाद 23 अक्टूबर को यह स्ट्रीम किया जाएगा। पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फज़ल और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों से सज़ी इस सीरीज़ के पहले सीज़न ने खू़ब तहलका मचाया था। अब जब दूसरा सीज़न आ रहा है, तो उसका भी बज़ देखने को मिल रहा है। ऐसे में हम आपके लिए पांच ऐसे प्वॉइट्स लेकर आएं हैं, जो इस सीज़न को देखने के लिए आकर्षित कर रहे हैं।

फिल्म निर्देशक मीरा नायर की फिल्म ए सूटेबल ब्वॉय का हिंदी ट्रेलर रिलीज

एक सवाल है कि मिर्ज़ापुर की गद्दी किसकी होगी? पहले सीज़न को ऐसे मोड़ पर रोका गया है, जहां से ही दूसरे सीज़न को देखने के लिए रोमांच पैदा होने लगता है। हालांकि, अभी तक भारत में वेब सीरीज़ के दूसरे सीज़न को उस हिसाब से लोकप्रियता नहीं मिली। वेब सीरीज़ के पहले सीज़न में एसपी राम शरण मौर्या को कम सीन्स दिए गए थे। आखिरी सीन में दिखाया गया कि कालीन भइया पूरी टीम सहित उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। फैंस के दिमाग यह भी सवाल है कि राम शरण ज़िंदा कैसे बच गए? ख़ास बात है कि राम शरण का किरदार अमित स्याल निभा रहे हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि दद्दा तिवारी नाम के नए बाहुबली की एंट्री हो रही है। बिहार की राजनीति भी इस बार मिर्ज़ापुर में दिखाई दे रहा है। वहीं, बिहार के बाहुबली के गैंग में विजय वर्मा भी दिख रहे हैं। उनका लुक और किरदार दोनों ही सीरीज़ को देखने के लिए आकर्षित कर रहा है।

मिर्ज़ापुर 2 के ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग्स के साथ होती है- जो आया है, वो जाएगा भी। बस मर्ज़ी हमारी होगी। बताया जा रहा है कि यह डायलॉग गीता से लेकर रूपांतरित किया गया है।

इसके अलावा पहले सीज़न की तरह इस सीज़न के भी डायलॉग्स आकर्षित कर रहे हैं। इस वेब सीरीज़ का सबसे आकर्षित प्वॉइंट है इसके किरदार और एक्टर्स। कालीन भइया, गुड्डू पंडित, मुन्ना त्रिपाठी, गोलू गुप्ता ऐसे नाम हैं, जो दर्शकों के जुबान पर चढ़ गए हैं। इन किरदारों को फेमस किया है इनके एक्टर्स ने। मिर्ज़ापुर 2 में पकंज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, रश्किा दुग्गल, अली फज़ल, अमित स्याल, अंजुम शर्मा और शीबा चड्ढा जैसे पुराने एक्टर दिखेंगे।

https://youtu.be/_nz5aUtsoHo

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFa

Related Articles

Back to top button