मनोरंजन

फिल्म निर्देशक मीरा नायर की फिल्म ए सूटेबल ब्वॉय का हिंदी ट्रेलर रिलीज

मुम्बई : फिल्म निर्देशक मीरा नायर की वेबसीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ का नेटफ्लिक्स ने हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विक्रम सेठ की बेस्टसेलिंग बुक ‘ए सूटेबल बॉय’ पर आधारित यह सीरीज हिंदी दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होगी।

यूपी निवासियों को मिला मिर्जापुर का राजा चुनने का अनोखा अवसर

सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने में अभी वक्त है, लेकिन जागरण के प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर आपको पहले ही देखने को मिल रहा है। वैसे सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर कुछ देर बार रिलीज होने वाला है। आप सिर्फ इस लिंक पर ट्रेलर को सबसे पहले देख सकते हैं। यूके और आयरलैंड में बीबीसी की ओर से एयर किए जाने के बाद अब सीरीज ग्लोबल रिलीज के लिए तैयार है। इसे 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

मिनी सीरीज की कहानी साल 1951 के उस दौर की है, जब भारत को आजाद हुए कुछ ही साल हुए थे। सीरीज कई हिस्सों में बंटी हुई है। इसकी कहानी एक साहित्य की स्टूडेंट लता और उसकी मां को लेकर है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है। अपने परिवार के प्रति ज़िम्मेदारियों और रोमांस की उत्सुकता के बीच लता भावनाओं के ऐसे सफ़र पर निकलती है, जहां दिलों के जुड़ने के साथ टूटने की चुभन भी है। उसकी ज़िंदगी में तीन पुरुष आते हैं, जो उसका दिल जीतने की कोशिश करते हैं। लता के किरदार में एक्ट्रेस तान्या मनिकतला नज़र आने वाली हैं।

वहीं, सीरीज में ईशान खट्टर और तब्बू की केमिस्ट्री सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। इसमें ईशान ‘मान कपूर’ का किरदार निभा रहे हैं, जिसका अफेयर सईदा बाई से है। सईदा बाई का किरदार तब्बू निभा रही हैं, जो शहर की मशहूर गायिका हैं और महफिलों में गाती रहती हैं। इस कहानी में मान कपूर भी एक अहम किरदार है, जिसकी रोमांटिक रिलेशनशिप उसके पिता का राजनीतिक करियर ख़तरे में डाल देता है। दरअसल, सीरीज में दिखाया गया है कि लता और मान के साथ भारत का आने वाला कल भी बदल रहा है।

सीरीज में तब्बू, ईशान खट्टर, तान्या मानिकतला, राम कपूर, विनय पाठक, विजय वर्मा, विजय राज़, शाहना गोस्वामी, रणवीर शौरी, रसिका दुगल, रणदीप हुड्डा, शुभम सराफ, मिखाइल सेन, दानिश रज़वी, माहिरा कक्कड़, नमित दास, मनोज पाहवा, आमिर बशीर, विवान शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मीरा नायर के निर्देशन में बनी सीरीज़ को हिंदी में भी अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। इस सीरीज की निर्देशक और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दोनों ही मीरा नायर हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsApp

Related Articles

Back to top button