उत्तराखंड

ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार खिलाफ कार्यवाही करें विजिलेंस: CM धामी

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त वह भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में पुलिस विजिलेंस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिजनेस विभाग को मजबूत बनाने के साथ इसके पुनर्गठन पर भी जोर देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई व अन्य विजिलेंस से वही लोग घबराते हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि विजिलेंस विभाग पूरी ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार खिलाफ कार्यवाही करें। इस दौरान शासन, प्रशासन, पुलिस विजिलेंस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button