उत्तराखंडराज्य

IAS अफसर राम विलास यादव के तीन ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, देहरादून में कार्रवाई जारी

देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस रामविलास यादव पर विजिलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी आइएएस यादव विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हुए।

ऐसे में शनिवार तड़के ही रामविलास यादव के लखनऊ और देहरादून ठिकानों पर विजिलेंस एक साथ छापेमारी कर रही है। छापेमारी की पुष्टि एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने की है। उत्तर प्रदेश के आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज किया था। उन पर आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आईएएस रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन ने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे।

आईएएस राम विलास यादव के देहरादून में राजपुर रोड स्थित आईएएस कॉलोनी कोठी नंबर ए-6 में विजिलेंस की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। सीओ अनुषा बडोला की देखरेख में टीम सुबह राम विलास यादव की कोठी में पहुंची और जांच शुरू की।

Related Articles

Back to top button