टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर आज गृह मंत्री अमित शाह और अजित डोभाल की बैठक

नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानी 3 जून को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अजित डोभाल (Ajit Doval)संग एक बैठक करेंगे। वहीं इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि, कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले अब और तेजी से बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की चदूरा तहसील परिसर में जघन्य हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही कश्मीर में प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते गुरुवार को भी कश्मीर में 2 लोगों की टारगेट किलिंग हुई है।

वहीं बड़गाम जिले (Budgam district) में बीते गुरुवार की रात आतंकवादियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी थी। जिसमें एक मजदुर की मौत हो गई थी। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी।

वहीं पुलिस ने बताया कि, मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने एक ईंट भट्ठे में काम कर रहे दो गैर स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग कर दी थी । दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि आंतकियों (Terrorist) ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पता हो कि, आंतकियों ने इसके पहले भी कश्मीरी पंडित महिला शिक्षिका को अपना निशाना बनाया था।

Related Articles

Back to top button