विजय हजारे ट्रॉफी : यूपी टीम के भुवनेश्वर बने कप्तान, इन टीमों के ये होंगे कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू वनडे सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 20 फरवरी से होने जा रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को माह के अंत में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिये यूपी का कप्तान बनाया गया है और सुरेश रैना को जगह नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़े : विजय हजारे ट्रॉफी : 20 फरवरी से होगा आयोजन, ये रहा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुसार बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस वनडे मैचों वाले टूर्नामेंट के लिये करण शर्मा उप कप्तान होंगे. वैसे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में यूपी के खराब प्रदर्शन के बाद कमान अनुभवी भुवनेश्वर को मिली है.
दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान होंगे जो कंधे की चोट की वजह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल सके थे. और इसमें भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को उप कप्तान बनाया गया. इसी के साथ भारतीय ऑल राउंडर क्रुणाल पंड्या बड़ौदा की कप्तानी करेंगे.
क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुरू में बड़ौदा की कप्तानी की थी. लेकिन उन्हें पिता के निधन की वजह से टूर्नामेंट के बायो सिक्योर बबल के बीच से जाना पड़ा था. इस टीम में बल्लेबाज केदार देवधर उप कप्तान है. देवधर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी की थी जिसमें टीम तमिलनाडु से हार गयी थी.
वही बीसीसीआई विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी 20 फरवरी से 14 मार्च तक करेगा जो पांच शहरों के साथ तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में बायो सिक्योर बबल में होगा. इसके प्लेयर्स को 13 फरवरी तक बायो सिक्योर बबल में आने के बाद तीन बार कोरोना जांच करानी होगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos