विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली टीम घोषित, पहला मैच 21 फरवरी को
स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू क्रिकेट लीग विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत आगामी 20 फ़रवरी से होगी. इस लीग के लिये दिल्ली टीम के कप्तान बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान बने है और शिखर धवन और उन्मुक्त चंद को टीम में जगह मिली है.
वैसे शिखर धवन को इसीलिए कप्तान नहीं बनाया गया क्योंकि उनके इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिये टीम इंडिया में जुड़ने की संभावना है और विजय हजारे ट्रॉफी के पूरे सीजन के लिये मौजूद नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़े : विजय हजारे ट्रॉफी : 20 फरवरी से होगा आयोजन, ये रहा शेड्यूल
इस बीच दिल्ली का पहला मैच 21 फरवरी को मुंबई से होगा. दिल्ली टीम के चयनकर्ता चैतन्य नंदा ने एक समाचार एजेंसी को बोला शिखर धवन ने खुद को कप्तान बनाने से मना किया था क्योंकि वो भारत की लिमिटेड ओवर्स की टीम से जुड़ेंगे और उन्होंने ही कहा था कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तान बने जो जो नॉकआउट समेत पूरे टूर्नामेंट में खेल सके.
दिल्ली टीम :
प्रदीप सांगवान (कप्तान), शिखर धवन, मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह (उप कप्तान), उन्मुक्त चंद, जॉन्टी सिद्धू, ललित यादव, सिद्धांत शर्मा, अनुज रावत (विकेटकीपर), लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), हितेन दलाल, कुंवर बिधुरी, वैभव कांडपाल, सिमरनजीत सिंह, शिवांक वशिष्ठ, शिवम शर्मा, विजन पांचाल, कुलवंत खेजरोलिया और तेज बरोका
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos