विजय हजारे ट्रॉफी : दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के कप्तान, टी नटराजन भी टीम में
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी20 से हुई थी. वही इस बार रणजी ट्रॉफी नहीं आयोजित होगी और उसकी जगह विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा. विजय हजारे ट्रॉफी के लिये टी नटराजन को तमिलनाडु टीम में जगह मिली है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम के कप्तान होंगे.
ये भी पढ़े : 18 फरवरी से आयोजित हो सकती है विजय हजारे ट्रॉफी
टी नटराजन को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिये टीम में जगह नहीं मिली है. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 18 फरवरी से हो रहा है. टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम वनडे में जगह मिली थी. इसमें उन्हें 2 विकेट मिले थे.
टी नटराजन ने टी-20 में 6 विकेट झटके थे. टेस्ट सीरीज के दौरान 7 भारतीय प्लेयर्स के चोटिल होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में चांस मिला था. इसमें उन्होंने 3 विकेट झटके थे. भारत की घरेलू लीग विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 18 फरवरी से हो सकती है.
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने एक क्रिकेट साईट से बोला था कि टूर्नामेंट के लीग मैच मुंबई, बड़ौदा, कोलकाता, इंदौर और बेंगलुरु और केरल के कोच्चि में हो सकते है लेकिन कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. इसके साथ विजयवाड़ा, हैदराबाद और पुणे में बीसीसीआई महिलाओं के मैच हो सकते है.
एक क्रिकेट साईट की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की कुछ टियर -2 शहरों पर नजर बनी है जहाँ आसानी से होटलों में बायो सिक्योर बबल तैयार हो सकता है. एक क्रिकेट साईट के अनुसार दिल्ली और चंडीगढ़ में किसान आंदोलन के चलते वहां पर मैच नहीं आयोजित हो सकता है.
वैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी विजय हजारे ट्रॉफी में भी 38 मेन्स और 37 वुमन्स (महिलाओं में सर्विसेज की टीम नहीं है) की टीम 6 क्लस्टर में बांटी जाएगी. एक क्लस्टर की टीम एक वेन्यू पर मैच खेलेगी. इसमें से अधिकतर मैच दिन में ही होंगे जबकि कई स्टेडियम में डे-नाइट मैच हो सकते है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos