शिल्पा शिंदे के मामले में विकास गुप्ता का खुलासा-‘मैंने बैन नहीं किया’
नई दिल्ली: प्रोड्यूसर विकास गुप्ता इस वक्त अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बाद से वह ‘कॉल देम आउट’ नाम से एक सीरीज़ चला रहे हैं। इसमें विकास उनके बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने उनके करियर और लाइफ को इस स्टेज़ तक लेकर आए हैं। इसमें वह एक-एक करके सबके बारे में बात कर रहे हैं।
विकास गुप्ता ने कसौटी ज़िंदगी एक एक्टर पार्थ समथान और बिग बॉस प्रतिभागी प्रियंका शर्मा और शिल्पा शिदें के बारे में खुलासा किया है। विकास ने कहा है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, लेकिन अब वह इस पर बोलेंगे, क्योंकि अब किसी का डर नहीं है।
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिदें को लेकर विकास ने कहा, ‘जब लोगों ने कहा कि दानिश ज़ेहेन को एस ऑफ़ स्पेश से हटा गया, तब मैं काफी बुरे दौर से गुज़र रहा था। इस के बाद शिल्पा आपने सम्मान खो दिया। मैं सोचता था कि आपके साथ गलत हुआ, आप एक अलग तरीके से सोचतीं हैं। लेकिन नहीं, आपको कभी कुछ भी गलत नहीं हुआ।’ गौरतलब है कि शिल्पा ने दानिश के बाद अपने पोस्ट में शाजिस की शंका जताई थी।
विकास ने शिंदे को लेकर आगे कहा, ‘ आपने 7 शो छोड़ दिए। दूसरे लोग आपसे डर गए थे और इसलिए वो आपके साथ काम करना नहीं चाहते थे। मैंने आपको बैन नहीीं किया। सिने औरल टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने आापके खिलाफ वोट किया।… मैंने उनके खिलाफ़ कोई भी केस नहीं किया।’ इसके अलावा विकास ने शिल्पा को सबसे बुरा इंसान भी बताया।
गौरतलब है कि इस वीडियो सीरीज़ के दौरान विकास गुप्ता यह भी बता चुके हैं कि वह बाईसेक्सुअल हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं आज आप सभी को अपने बारे में एक बात बताना चाहता हूं। मैंने कभी भी इंसान के जेंडर को देख उससे प्यार नहीं किया है। मेरे जैसे और भी हैं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बाईसेक्सुअल हूं।