कोरोना काल में अपने पहले ही टूर्नामेंट में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मैडल
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी स्टार भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने रविवार को यूक्रेनियन मेमोरियल के 53 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीता. विनेश ने फाइनल में बेलारूस की पहलवान और पूर्व विश्व विजेता वनेसा कलाजिंस्काया को 10-8 से मात दी. वनेसा दुनिया में सातवें नंबर पर हैं.
विनेश इस साल के शुरू में बुडापेस्ट में फिर से अपने कोच से जुड़ी थीं और ट्रेनिंग की शुरुआत की थी और फाइनल मैच के बाद वो रोम जाएंगी. वैसे ओलंपिक से पहले विनेश के लिए ये जीत अहम है.
विनेश ने इससे पहले पिछला टूर्नामेंट पिछले वर्ष फरवरी में नई दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में खेला था और तब से कोरोना की वजह से वो घर में ही थीं और लॉकडाउन की वजह से उनकी ट्रेनिंग प्रभावित हुई थी. विनेश भी कोरोना की चपेट में आ चुकी थी.
रोम में इस सीजन का पहला रैंकिंग टूर्नामेंट 4 से 7 मार्च तक होगा. 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल विनर विनेश ने इससे पहले शनिवार को सेमीफाइनल में रोमानिया की एना ए को 2-0 से हराया था.
इससे पहले क्वार्टर फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने पिचकोउसकाया और लूलिया को मात दी थी. वैसे 2016 रियो ओलंपिक खेलों के दौरान चोटिल विनेश लंबे टाइम तक मैट से दूर थीं. उस चोट के बाद विनेश का ये सबसे लंबा ब्रेक है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos