BREAKING NEWSTOP NEWSफीचर्डस्पोर्ट्स

सीएसके को मिली सत्र की दूसरी जीत, राजस्थान 45 रन से हारी

स्पोर्ट्स डेस्क : फाफ डुप्लेसिस (33 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की पारी के बाद मोइन अली (3 विकेट), रविंद्र जडेजा (2 विकेट) की गेंदबाज़ी से सीएसके ने आईपीएल-2021 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से मैच हारते हुए इस सत्र की दूसरी जीत हासिल कर ली है.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी के लिये उतरी सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाये. जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

पहले बल्लेबाजी के लिये आई सीएसके से रितुराज गायकवाड़ 13 गेंदों में 10 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे. इसके बाद फाफ डुप्लेसिस के रूप में मिली जो 17 गेंदों में 33 रन बनाकर क्रिस मौरिस की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे.

फिर मोइन अली 20 गेंदों में 26 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर आउट हो गये. सीएसके को चौथी विकेट की सफलता अंबाती रायुडू के रूप में लगी जो 17 गेंदों में 27 रन बनाकर चेतन सकारियां की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे.

वही सुरेश रैना 15 गेंदों में 18 रन बनाकर सकारिया की गेंद पर मौरिस को कैच थमा बैठे. एमएस धोनी 18 रन बनाकर सकारिया की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे. रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रिस मौरिस की गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे.

वही सैम कुर्रन 12 रन बनाकर रन आउट हो गये. शार्दुल ठाकुर भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गये. ड्वेन ब्रावो 8 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का मारा.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान से पारी का आगाज जोस बटलर और मनन वोहरा ने किया. वही 14 रन बनाकर मनन सैम कुर्रन की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.

कप्तान संजू सैमसन (1) का विकेट कुर्रन ने लिया जब संजू का कैच ब्रावो ने पकड़ा. रवींद्र जडेजा की एक बेहतरीन गेंद पर जोस बटलर अर्धशतक से एक रन पहले आउट हो गये.

इसी ओवर की अंतिम गेंद पर शिवम दुबे ( 17) को जडेजा ने एलबीडबल्यू कर दिया. इसके बाद घातक बल्लेबाज डेविड मिलर को मोइन अली ने आउट करके चेन्नई को पांचवी विकेट की सफलता दिलाई. मोइन ने एक ही ओवर में लगातार पहले रियान पराग को और पिछले मैच के हीरो रहे क्रिस मौरिस को जडेजा के हाथों बाउंड्री पर कैच लपकवाया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button