मनोरंजन

#VIRAL VIDEO: सावन में “देवाें के देव महादेव” की पार्वती ने किया लाल साड़ी में जबरदस्त सेक्सी डांस

सावन के महीने में पूजा बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लाल रंग की साड़ी पहन पूजा बॉलीवुड के पॉपुलर डांस नंबर टिप टिप बरसा पानी..पर अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस दे रही हैं।
टॉप डांसिंग नंबर्स में से एक टिप टिप बरसा पानी पर रवीना टंडन की तरह पूजा बनर्जी इस गाने में कहर बरपा रही हैं।
लेट नाईट शूट्स में अक्सर टीवी स्टार्स को शॉट्स के बीच अच्छा खासा टाइम मिल जाता है कुछ लोग इस टाइम में आराम कर लेते हैं और कुछ इसका पूरा फाएदा उठाते हैं जैसे कि एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने किया।
खाली समय में पूजा ने रवीना टंडन की फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने टिप टिप बरसा पानी पर सेक्सी डांस किया।
इस एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो लाल साड़ी में इस गाने में नाचती हुई नज़र आई।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब आप बहुत बोर और थके हुए हों तो लेट नाईट शूट के दौरान खुद को जगाने के लिए कुछ पागलपांति कर लो।’

Related Articles

Back to top button