स्पोर्ट्स

विराट-गंभीर विवाद के बीच कूदी कोलकाता पुलिस, किया अलर्ट?

कोलकाता: आईपीएल सीजन के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है. अब इस विवाद में कोलकाता पुलिस भी कूद पड़ी है. कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर गौतम गंभीर और विराट कोहली की तस्वीर जारी करते हुए कोलकाता के लोगों को साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट किया है.

कोलकाता पुलिस का यह मीम चर्चा का विषय बना हुआ है और इसके माध्यम से साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की पहल की है. बता दें कि आज लोग हर चीज के लिए ऑनलाइन पर अधिक निर्भर हो गए हैं. धोखाधड़ी करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. दरअसल, कई ऐसे ऐप सामने आ रहे हैं जिनकी मदद से जालसाज फ्रांड करते हैं. कोलकाता पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर अगाह किया है.

लोगों को उन खतरनाक ऐप्स से सावधान करने के लिए कोलकाता पुलिस अक्सर कोई न कोई नया तरीका अपनाती रहती है. अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को सतर्क करने की कोशिश करती है और इस बार फिर से कोलकाता पुलिस का गौतम गंभीर और विराट कोहली विवाद पर बना मीम्स चर्चा का विषय बना हुआ है.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरू से ही दो दिग्गजों की तस्वीर देखने को मिल रही है. दोनों सितारे अपनी उंगलियों से चुप रहने को कह रहे हैं. लालबाजार ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उस पोज का कोलाज किया है. उसमें साइबर फ्रॉड से बचने की चेतावनी भी दी गई है.

हमें अक्सर अनजान नंबरों से कॉल आती हैं. कभी-कभी बैंकिंग या मार्केटिंग से संबंधित.आकर्षक ऑफर्स से ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कोई नई बात नहीं है. फोन के दूसरी तरफ से ओटीपी के लिए अनुरोध किया जाता है और गलती से कई लोगों ने उस जाल में फंसकर काफी पैसा गवां देते हैं.

उसी को याद करते हुए कोलकाता पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी दी कि अगर किसी को ओटीपी चाहिए तो विराट और गंभीर की तरह ‘चुप रहो’ कहें! कोलकाता पुलिस का यह पोस्ट वायरल हो गया है. जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें. एक संदेश, ‘आपकी एक गलती, खतरा लाएगी’. इसी को लेकर सतर्क किया है. ऑनलाइन घोटालों से सावधान करने के लिए कोलकाता पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर का सहारा लिया है.

Related Articles

Back to top button