Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, वर्ल्डकप 2019 से कोई नहीं हटा सकता इस खिलाड़ी को

इंग्लैंड और भारत के बीच कल यानी 3 जुलाई को टी-20 सीरीज शुरू हो चुकी है और कल इसका पहला टी-20 मैच खेला जा चुका है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli इस शानदार जीत के बाद बहुत खुश दिखाई दिए हैं।
विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के सभी खिलाडिय़ों की जमकर तारीफ की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान कोहली ने केएल राहुल के बारे में कई जबरदस्त बातें भी कही हैं।
Virat Kohli ने केएल राहुल के बारे में कहा, “आज क्रिकेट के तीनों क्षेत्र में हमने जिस शानदार अंदाज़ से क्रिकेट खेला है उससे मैं बेहद खुश हूँ। हमने एक बहुत शानदार अंदाज़ में जीत दर्ज की है और हमारी इस जीत में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।”
“हम वर्ल्डकप 2019 के मद्देनजर खेल रहे है यही कारण है कि हमने केएल राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और फिर मैं नंबर 4 पर आया। नई गेंद से उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था और कुलदीप यादव की तो जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है, क्योंकि कुलदीप ने बिना पिच की मदद के शानदार गेंदबाजी की थी। कुलदीप की रोंग वन गेंद को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं हो रहा था।”
“टॉस के दौरान मुझे लगा था कि खेल के साथ-साथ विकेट बदलेगा, लेकिन हम खुशकिस्मत थे, कि हमने इंग्लैंड की अच्छी शुरूआत के बावजूद कम रनों पर रोक दिया। उनका स्कोर 200 दिख रहा था, लेकिन हमने उन्हें 30-40 कम रनों पर रोका।”
Virat Kohli ने आगे कहा, “वर्तमान में राहुल का फॉर्म बेहद शानदार है और अब वह एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। विशेषकरर जिस तरह से वह आईपीएल और आयरलैंड में खेला था वह शानदार था। वह अब तकनीकी रूप से भी काफी सक्षम है और वह कुकुबुरा बॉल से भी काफी अच्छा खेल रहा है। हम चाहते है, कि राहुल किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहे। राहुल के अंदर रनों की भूख है।”