स्पोर्ट्स

विराट कोहली ने टीम इंडिया को फर्श से अर्श पर पहुंचाया, जानिए बतौर टेस्ट कप्तान क्या-क्या किया हासिल?

विराट कोहली (Virat Kohli Test Captaincy) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. बता दें विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़े मुकाम हासिल किए. वो टीम जो विदेशी धरती पर जीतने के लिए तरसती थी उसे विराट कोहली ने विदेश में जीतना सिखाया. विराट की टेस्ट कप्तानी में टीम इंडिया ने कामयाबी के झंडे गाड़े. घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को हराना नामुमकिन सा हो गया और विदेश में भी उसने सीरीज जीती. भले ही विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को अर्श पर जरूर पहुंचा गए. आइए जानते हैं बतौर कप्तान कैसा रहा उनका टेस्ट रिकॉर्ड.

विराट कोहली भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 40 मैच जीते. विराट महज 17 टेस्ट हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 58.82 फीसदी रहा. विराट कोहली टेस्ट जीत के मामले में भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे सफलतम कप्तान हैं.

विराट कोहली ने विदेश में 16 टेस्ट जीते और इस मामले में भी वो भारत ही नहीं एशिया के नंबर 1 कप्तान हैं. विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 23-23 टेस्ट ग्रीम स्मिथ और क्वाइव लॉयड ने जीते हैं. पॉन्टिंग और स्टीव वॉ ने भी विदेश में 19-19 जीत हासिल की हैं.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी. उन्होंने 11 में से 11 टेस्ट सीरीज जीती. घर पर विराट ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी टीमों को मात दी.

विराट कोहली भारत के पहले कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया. विराट ने बतौर कप्तान श्रीलंका और वेस्टइंडीज में भी टेस्ट सीरीज जीती. वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे किया, इस सीरीज का आखिरी मैच कोरोना की वजह से रद्द हो गया था. अब ये मुकाबला 1 जुलाई को खेला जाएगा.

बतौर कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी भी कमाल रही. विराट ने अपनी कप्तानी में 68 टेस्ट में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए, जिसमें 20 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button