गैजेट्स

लॉन्च से पहले लीक हुई वीवो V20 SE की डिटेल्स, जानें कीमत

भारत में वीवो V20 SE की कीमत इसके लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है, क्योंकि इसे दो ऑनलाइन रिटेलर्स पर लिस्ट किया गया था। कीमत को क्रोमा और रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर देखा गया था। हालांकि, इस समय क्रोमा पर अब कोई कीमत नहीं दिखाई दे रही है जबकि रिलायंस डिजिटल पर अभी भी कीमत देखी जा सकती है।

वीवो V20 SE को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया था। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह कीमत को अभी भी रिलायंस डिजिटल पर दिखाई दे रही है।

वीवो V20 SE: कीमत (संभावित)

रिलायंस डिजिटल और क्रोमा वेबसाइटों पर लिस्टिंग के अनुसार, वीवो V20 SE के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के कीमत 20,990 रुपए हो सकती है। यह कीमत को अभी भी रिलायंस डिजिटल पर दिखाई दे रही है, इसे क्रोमा स्टोर से हटा दिया गया है। फोन को इसके ग्रेविटी ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में फोन कब ऑफिशियली लॉन्च होगा। सितंबर में जब वीवो V20 SE को मलेशिया में लॉन्च किया गया था, तब यह एक रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आया था और इसकी कीमत MYR 1,199 (लगभग 21,300 रुपए) थी। इसे ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। फोन का ब्लू वैरिएंट भारतीय बाजार में भी अपनी जगह बना सकता है, हालांकि, अब तक, दोनों लिस्टिंग केवल ग्रेविटी ब्लैक वैरिएंट को दिखाती हैं।

वीवो V20 SE: स्पेसिफिकेशन

दोनों लिस्टिंग में वीवो V20 SE के स्पेसिफिकेशन का जिक्र है और यह मलेशियाई वैरिएंट के समान ही है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ फनटच ओएस 11 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.44 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें: ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ की राह पर बढ़े यूपी के कदम

फोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा है।

रियर कैमरे में f/1.8 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और बोकेह इफेक्ट के लिए f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।

फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है, जो छोटे नॉच में रखा गया है।
फोन में 128GB स्टोरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

बोर्ड पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फोन एक 4100mAh बैटरी मिलेगा, जिसमें 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोन का डायमेंशन 161×74.08×7.83 मिमी है और यह सिर्फ 171 ग्राम वजनी है।

Related Articles

Back to top button