दिल्ली

मौसम अलर्ट: आज से फिर खराब हो सकती है दिल्ली-NCR की हवा

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु गुणवत्ता (Delhi Air Quality) एक बार फिर खराब हो रही है. जहां पर हवा की रफ्तार कम होने से राजधानी को वायु प्रदूषण (Air Pollution) से राहत नहीं मिल रही है. वहीं, पिछले कुछ दिनों में राहत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है. ऐसे में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में रहा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च SAFAR का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है.

दरअसल, राजधानी दिल्ली में अलग-अलग मौसम के कारकों के कारण लोगों को लगातार प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है. वहीं, CPCB के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 239 रहा. जहां पर बीते रविवार को यह 253 था. वही, पिछले 24 घंटों के भीतर इसमें 14 अंकों का सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी यह खराब श्रेणी में है. वहीं, वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसी सफर का अनुमान है कि हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक कणों का बिखराव बेहद धीमा हो गया है. इसके चलते वे ज्यादा देर तक हवा में बने हुए हैं. जिससे लगातार राजधानी की आबोहवा खराब हो रही है.

पिछले 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता खराब होने के हैं आसार
बता दें कि वहीं, अगले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना जताई गई है, जबकि मंगलवार से हवा की गति बढ़ने की उम्मीद नहीं थी. ऐसे में सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, रविवार को AQI शनिवार से कम हो गया जब यह “मध्यम” श्रेणी में था. वहीं, दिल्ली NCR से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण कहर काफी बरपा रहा है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के ज़हर से गाज़ियाबाद की सेहत बिगड़ रही है. इसके चलते हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जहां बीते दिन गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में एक्यूआई 284 दर्ज किया गया है.

19 फरवरी को चलेंगी तेज हवाएं
गौरतलब है कि आने वाले 19 फरवरी को तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही आंधी-तूफान और हल्की बूंदाबांदी पड़ने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 16 फरवरी यानि कि बुधवार को धूप निकलेगी. ऐसे में दिनभर मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे दिन में तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इसके अलावा 17 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. बीते शनिवार को लगातार तीसरे AQI मध्यम श्रेणी में 200 से कम रहा. बता दें कि 10 फरवरी को AQI 172 था. जहां पर 11 फरवरी को 184 रहा था. हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश व हवाएं चलने से वातावरण में प्रदूषण तत्व कम थे, इसके साथ ही इस बीच दिनभर आसमान भी साफ रहा और तेज धूप निकली.

Related Articles

Back to top button