स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को एकमात्र मैडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भारत वापसी के बाद इंफाल आने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. उनको लेने के लिए एयरपोर्ट पर खुद मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह पहुंचे और साथ में कई लोग थे.
लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साह दिखाई दिया. लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. मीराबाई चानू को सोमवार को मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने एएसपी बनाया और एक करोड़ रुपये नकद इनाम देने की घोषणा भी की. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने बोला कि 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीतने वाली इस ओलंपियन के पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) का पद होगा.
वही मणिपुर में जल्द ही राज्य में वर्ल्ड लेवल की वेटलिफ्टिंग एकेडमी बनाने का फैसला लिया. बताते चले कि वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को ओलंपिक के दूसरे दिन 24 जुलाई को पहला मैडल दिलाया उन्होंने 21 वर्ष बाद ओलंपिक में भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में मैडल जीता. उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मैडल जीता.
ये भी पढ़े : भारत माता की जय के नारे के साथ किया गया मीराबाई चानू का स्वागत
मणिपुर की 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाया था. वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चानू को 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वो रेलवे में कर्मचारी है. रेल मंत्री ने उन्हें प्रमोशन देने का भी ऐलान किया.