राज्य

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंचकर स्थिति का लिया जायज़ा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया । वह एक विशेष हेलीकॉप्टर से बालासोर के लिए रवाना हुई थी , जो हावड़ा जिले के डुमुरजला में एक हेलीपैड से उड़ान भरी। राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि चूंकि कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम को हावड़ा के शिबपुर इलाके के शालीमार स्टेशन से रवाना हुई थी, इसलिए अटकलें है कि पीड़ितों में से कुछ बंगाल के रहने वाले हो सकते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button