मध्य प्रदेशराज्य

अकादमिक कैलेंडर अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षाएँ एवं परिणाम करें घोषित : मंत्री सारंग

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को मंत्रालय स्थित अपने प्रतिकक्ष में मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर की समीक्षा बैठक की। मंत्री सारंग ने निर्देश दिये कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के सभी संकायों की परीक्षाएँ समय पर आयोजित हो सके तथा परिणाम सही समय पर घोषित हो। इसके लिये नियमानुकूल अकादमिक कैलेंडर तैयार कर निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण करें। वहीं कोरोना काल में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के 03 वर्षों से प्रभावित परीक्षा कैलेंडर को आगामी 10 माह की समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

मंत्री सारंग ने विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल, दंत चिकित्सा एवं आयुष संकाय के महाविद्यालयों को सम्बद्धता संबंधी मुहिम चलाते हुए काउंसिल एवं विश्वविद्यालय को संयुक्त औचक निरीक्षण कर सम्बद्धता का पुनर्अवलोकन करने के निर्देश दिये। मंत्री सारंग ने तीनों काउंसिल के रजिस्ट्रारों को माह में एक बार वीसी के माध्यम से सम्बद्धता के संबंध में बैठक करने के निर्देश दिये।

बताया गया कि वर्ष 2022 में 45 हजार अंक-सूचियाँ, 7 हजार डिग्री सर्टिफिकेट्स, 6 हजार 500 प्रोविशनल सर्टिफिकेट्स एवं लगभग 2 हजार 500 माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स मुद्रित कर विद्यार्थियों को प्रदान किये गये। सितंबर-2022 तक घोषित परीक्षा परिणामों की अंक-सूचियाँ महाविद्यालयों को प्रेषित की जा चुकी हैं।

मंत्री सारंग ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त सभी पदों को भरने के निर्देश दिये, जिससे विश्वविद्यालय के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही विद्यार्थियों के पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

बैठक में म.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा जॉन किंग्सली ए.आर., संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. जितेन शुक्ला सहित विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button