राज्य

पश्चिम बंगाल: नरेंद्रपुर की फैक्ट्री में गैस हुई लीक, आसपास के इलाकों में फ़ैल रही गैस; दमकल कर्मी पड़े बीमार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नरेंद्रपुर (Narendrapur) में स्थित फैक्ट्री में सोमवार को गैस लीकेज (Gas Leakage) होने की खर सामने आई है। तेज घुटन के गंध वाली यह गैस आसपास के इलाकों में फैलने लगी है। इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है। इस घटना में दो दमकल कर्मियों की भी तबीयत बिगड़ गई है, जिनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक कोल्ड ड्रिंक यूनिट में ये गैस रिसाव हुआ है। अमोनिया गैस के लीक होने की बात कही जा रही है। गैस रिसाव शाम 4 बजे के आसपास हुआ था। स्थानीय निवासियों का दावा है कि गैस निकलने के कारण कुछ लोग भी बीमार पड़ गए हैं। गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। वहीं, प्रशासन सायरन बजाकर लोगों को इस बात की जानकारी दे रहा है। नरेंद्रपुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। फैक्ट्री के पास कई एंबुलेंस खड़ी की गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस वजह से कम से कम चार से पांच लोग बीमार पड़ गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। फैक्ट्री के सभी मजदूरों को घटना वाली जगह से बहार निकल दिया गया है। फायर टेंडर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। फैक्ट्री में फैली गैस का नाम अमोनिया बताया जा रहा है। यह एक संक्षारक गैस है और ये घातक हो सकती है। अमोनिया गैस फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अलावा इस गैस से त्वचा और आंखों को भी नुकसान होने संभावना भी है।

Related Articles

Back to top button