स्पोर्ट्स

विराट कोहली के साथ राहुल द्रविड़ की क्या होती है बातचीत? कोच ने दिया मजेदार जवाब

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। इस दौरान उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों की चोट पर बात की। जब एक पत्रकार ने उनसे विराट कोहली को लेकर एक सवाल पूछा तो कोच ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हंसने लगा। दरअसल, कोहली इस टूर्नामेंट से पहले अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, मगर एक महीने के ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने के बाद कोहली लय हासिल करते हुए दिख रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि उनके और विराट कोहली के बीच क्या बातचीत होती है तो कोच ने कहा ‘पहली बात तो यह है कि जो कोच और खिलाड़ियों के बीच बात होती है वो मैं यहां मीडिया में आकर बताऊंगा नहीं, कोई भी कोच ऐसा नहीं करेगा। हम ये भी बात करते हैं कि खाना कहां अच्छा मिलता है। उन्हें यहां कई अच्छे होटल पता है, तो वो मुझे इसे लेकर भी थोड़ी सलाह दे रहे थे।’

वहीं विराट कोहली की फॉर्म और टीम में उनके योगदान को लेकर द्रविड़ ने कहा ‘कोहली भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहा है। वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है। उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा। हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है। खासकर विराट के साथ, लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं। हमारे लिए, यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है। यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में है। टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।’’

Related Articles

Back to top button