स्पोर्ट्स

सिडनी में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, नहीं होगा कोई बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क : भले ही सिडनी में अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते कई ब्रॉडकास्टर ने कमेंट्री कर रहे कई कमेंटेटर को घर वापस भेजा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सहित प्रसारक टीम के दो मेंबर भी अपने सिडनी स्थित घर लौट आये. फिर भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरा टेस्ट सिडनी मैदान में ही खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को जारी बयान में इसकी पुष्टि की. इससे पहले शुक्रवार को सिडनी में कोरोना के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी की खबर सामने आई थी. इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने न्यू साउथ वेल्स के साथ लगने वाली सीमा बंद कर दी है. वैसे टीम इंडिया एडिलेड में पहला टेस्ट खेलने के लिये सिडनी से आई थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. एडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कार्यकारी अध्यक्ष निक हॉकली के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट होने में दो सप्ताह से ज्यादा का टाइम है जिससे हमे शहर में स्वास्थ्य के हालातों का आकलन का मौका रहेगा और हमने शेड्यूल नहीं बदला है.

उन्होंने कहा कि हमने बायो-बबल बनाया और महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम में सभी प्रोटोकॉल का पालन हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला कि बायो सुरक्षा टीम, सरकार, क्षेत्र संघों, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और सहयोगियों के साथ विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button