सचिन को जो काम करने में लगे 442 वनडे, वह ईशान किशन ने 10वें मैच में ही कर दिया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/12/Ishan.jpg)
नई दिल्ली: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है. 24 साल के ईशान किशन ने चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 200 रन से बड़ी पारी खेली. झारखंड के ईशान किशन का यह सिर्फ 10वां वनडे मैच है. इसके साथ ही उन्होंने वनडे करियर का वह माइलस्टोन महज अपने 10वें वनडे मैच में छू लिया है, जिसे महान सचिन तेंदुलकर को टच करने के लिए 442 वनडे मैच खेलने पड़े थे.
ईशान किशन साल 2021 से ही भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें कम ही मौके मिल पाए. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जैसे ही रोहित शर्मा के उंगली में चोट लगी, ईशान किशन की किस्मत जग गई. क्रिकेट में हमेशा कहा जाता है कि एक खिलाड़ी का नुकसान, दूसरे के लिए मौका साबित हो सकता है. इस बार यह मौका ईशान किशन के लिए आया. इस युवा बैटर ने भी इस मौके को दोनों हाथों से कस कर लपक लिया.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच शनिवार को चटगांव में खेला गया. सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उसने भारतीय ओपनर शिखर धवन का विकेट जल्दी ले लिया. लेकिन दूसरे छोर पर ईशान किशन के बल्ले से ऐसा तूफान निकला कि बांग्लादेशी गेंदबाज तिनके की तरह बिखर गए. धवन की जगह लेने आए विराट कोहली ने शानदार पारी खेली.