स्पोर्ट्स

जूनियर क्रिकेटरों के भविष्य का क्या होगा, अन्य खेलो का भी बुरा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की दूसरी लहर से भारत परेशान है. इस वायरस के चलते खेल जगत में सन्नाटा है. कोरोना ने कई खेलों को खेल खराब कर दिया है. ओलंपिक करीब है और प्लेयर इस वायरस के चलते मैदान पर नहीं आ रहे हैं.

कोरोना ने सायना व श्रीकांत के ओलंपिक खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया है. ऐसे तमाम प्लेयर्स को भविष्य कोरोना में दाव पर है. बात अगर क्रिकेट की हो तो कोरोना के चलते दोबारा से घरेलू क्रिकेट को निराशा मिली है. इसके अलावा जूनियर क्रिकेटरों की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी झटका मिलना तय है.

ये भी पढ़े : आखिर क्यों ओलंपिक नहीं खेल पाएंगे श्रीकांत व सायना, जानें वजह

बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट व आईपीएल पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट को लेकर उसके पास कोई योजना नहीं दिखाई दे रही है. ये भी सवाल है कि जब आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को वो किसी और देश में आयोजित करवा सकते है तो जूनियर क्रिकेट को लेकर कोरोना में कोई योजना नहीं है.

मौजूदा सीजन में सैय्यद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी किसी तरह से बीसीसीआई ने आयोजित करवाया और अपना पल्ला झांड है. इसके अलावा इस वायरस के चलते रणजी ट्रॉफी को आयोजित करने से बीसीसीआई पीछे हट गयी थी. ऐसे में सवाल है कि अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 व 23 जैसे प्लेयर्स का क्या होगा. उनका भविष्य अंधकार में जा सकता है.

अंडर-19 के सहारे टीम इंडिया में खेलने का सपना कई प्लेयर देखते है लेकिन इस वर्ष उनकी कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं होने से उनके लिए झटका होगा, क्योंकि कई ऐसे प्लेयर होते जो बाद अपने ओवर एज होने के चलते इस कैटेगरी में नहीं खेल पायेगे. ऐसे में सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई जूनियर क्रिकेट को लेकर सीरियस नहीं है.

पिछले दो वर्ष से इस वायरस के चलते जूनियर क्रिकेट बंद पड़ा है. कई प्लेयर अपने एज ग्रुप में अब शायद नहीं खेल पायेगे. अकादमी पूरी तरह से बंद है और जूनियर प्लेयर घर पर रहने के लिए मजबूर है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button