स्पोर्ट्स

आखिर क्यों ओलंपिक नहीं खेल पाएंगे श्रीकांत व सायना, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने का भारतीय बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत और सायना नेहवाल का सपना टूट गया क्योंकि अब उनके पास ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के मौके नहीं है.

इस बारे में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने साफ किया कि क्वालीफिकेशन पीरियड में कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और रैंकिंग सूची में भी बदलाव नहीं होगा.

वैसे दुनिया के पूर्व नंबर एक पुरुष प्लेयर श्रीकांत और लंदन ओलंपिक-2012 की ब्रोन्ज मेडलिस्ट सायना की उसी समय उम्मीद टूट गई थीं जब कोरोना की वजह से सिंगापुर में खेला जाने वाला ओलंपिक क्वालीफायर का आखिरी टूर्नामेंट भी कैंसिल कर दिया गया था.

उस टाइम बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने बोला था कि वो ओलंपिक क्वालीफाइंग को लेकर बाद में एक और बयान जारी करेगा और तब लगा था कि इन दोनों प्लेयर्स के लिए ये अवसर हो सकता है.

बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को बयान में बोला कि, बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की क्वालीफाइंग पीरियड के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा.

बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड के अनुसार टोक्यो खेलों का क्वालीफाइंग पीरियड आधिकारिक तौर पर 15 जून 2021 को खत्म होगा और रेस टू टोक्यो रैंकिंग लिस्ट में बदलाव नहीं होगा.

वैसे वर्ल्ड लेवल पर तीन अहम टूर्नामेंट्स पोस्टपोन होने के बाद क्वालीफिकेशन पीरियड को दो महीने बढ़ाकर 15 जून किया गया था. दरअसल कोरोना की सेकंड वेव के चलते इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन की मेजबानी नहीं होने से श्रीकांत और सायना को क्वालीफिकेशन का अवसर नहीं मिला.

ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से बंद हो गयी है क्योंकि प्लेयर्स के लिए अंक अर्जित करने के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं हैं.

भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन मिला है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button