टॉप न्यूज़मनोरंजन

WHAT ! सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ यहां नहीं होगी रिलीज

मुंबई। इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर संशय है। पाकिस्तान में सलमान खान के भारी संख्या में फैंस हैं, जिनको उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। पाक सिनेमाघरों में ‘भारत’ के रिलीज होने को लेकर कठिनाई इस बात को लेकर बताई जा रही है कि फिल्म भारत की टीम चाहती है कि ईद के मौके पर ही फिल्म को पाक के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। लेकिन पाक की फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं और वहां के वितरकों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है।

उनका तर्क है कि अगर ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है, तो इसका प्रतिकूल असर ईद पर रिलीज होने वाली पाक फिल्मों के भविष्य पर होगा। पाक में ‘भारत’ के रिलीज करने के अधिकार खरीदने वाली वितरक कंपनी इस विवाद को हल करने की कोशिश में लगी है। अभी तक पाक वितरकों की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि ईद के अगले सप्ताह में ‘भारत’ को पाक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है, लेकिन ‘भारत’ की टीम की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि अगर एक सप्ताह बाद फिल्म को वहां रिलीज किया जाता है, तो पायरेसी हो जाएगी और फिल्म को आर्थिक रुप से नुकसान हो सकता है।

दूसरी ओर, पाक फिल्म इंडस्ट्री अपने इस रवैये पर कायम है कि किसी भारतीय फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज होने की अनुमति नहीं मिलेगी। पाक सिनेमा के निर्माता शाहिद हसन का कहना है कि हमें सलमान खान से कोई परेशानी नहीं है, न ही उनकी फिल्म से हमें कोई बैर है। हमें अपनी फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य की चिंता है, जिसका समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। ‘भारत’ की टीम से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि समस्या का समाधान निकालने की कोशिश हो रही है। लेकिन व्यापारिक हितों को ध्यान में रखेंगे। सूत्रों ने साफ कहा कि अगर कोई रास्ता नहीं निकला, तो वहां फिल्म के रिलीज को लेकर दोबारा सोचा जाएगा। पाक का मीडिया भी इस मामले पर अपनी इंडस्ट्री के साथ नजर आ रहा है और तर्क दिया जा रहा है कि भारतीय फिल्में ईद पर कमाई करके विदेश में पैसा ले जाएंगी, जबकि पाक फिल्मों को भारी नुकसान होगा।

सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पटानी की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही है। फरवरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह में फिल्म के प्रमोशन का काम शुरु होगा। सलमान खान के साथ सुल्तान और टाइगर जिंदा है फिल्में बनाने वाले अली अब्बास जाफर ‘भारत’ का निर्देशन कर रहे हैं। हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज, जिसे अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Related Articles

Back to top button