ज्ञान भंडार

WhatsApp उपयोग करते हैं तो रहें सावधान

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। व्‍हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्‍यादा उपयोग किया जाने वाले इंस्‍टेंट मैसेंजर बन चुका है। इसके यूजर्स की संख्‍या एक अरब का आंकड़ा पार कर चुकी है।

whatsapp-hoax_22_11_2016

यहां तक कि भारत के कुल मोबाइल यूजर्स में से 95 फीसदी इसका उपयोग कर रहे हैं। व्‍हाट्सऐप के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन इसके उपयोग में बरती गई जरा सी भी असावधानी आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

दरअसल दुनिया के बाकी मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स की ही तरह व्‍हाट्सऐप के जरिए भी रोजाना हैकिंग और स्‍पैम जैसी एक्टिविटीज़ को अंजाम दिया जाता रहता है। यदि आपको किसी भी तरह की धोखाधड़ी, हैकिंग या स्‍पैम से बचना है तो सावधान रहना होगा।

आज हम आपको व्‍हाट्सऐप से जुड़े हुए कुछ स्‍कैम, स्‍पैम, हैकिंग और धोखाधड़ी के बारे में बता रहे हैं:

वीडियो कॉलिंग के फर्जी इनविटेशन

व्‍हाट्सऐप ने एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज़ यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का नया फीचर रिलीज़ किया। इसकी खबर के साथ ही कई हैकर्स और स्‍पैमर्स भी एक्टिव हो गए और व्‍हाट्सऐप यूजर्स को हैक करने में जुट गए।

स्‍पैमर्स द्वारा एक लिंक सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉलिंग का इनविटेशन दिया जा रहा है। जबकि ग्रुप वीडियो कॉलिंग का कोई फीचर व्‍हाट्सऐप द्वारा रिलीज नहीं किया गया है।

व्‍हाट्सऐप यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है “You’re invited to try WhatsApp Video Calling feature. Only people with the invitation can enable this feature.” इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने और अधिक दोस्‍तों को वीडियो कॉलिंग के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

ऐसे लिंक्‍स पर बिलकुल भी क्लिक न करें क्‍योंकि इससे आपका मोबाइल, उसका डेटा और आपकी पर्सनल जानकारियां हैकर्स तक पहुंच सकती हैं। इन स्‍पैम्‍स के जरिए आपकी कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट, ईमेल्‍स और डॉक्‍युमेंट्स आदि गलत हाथों में पहुंच सकते हैं।

व्‍हाट्सऐप गोल्‍ड / व्‍हाट्सऐप प्‍लस

इस मैसेज में कहा गया कि आपको अपना व्हाट्सऐप गोल्ड वर्जन पर अपग्रेड करना चाहिए। यूजर्स को जो मैसेज मिल रहे थे उनमें लिखा था कि व्हाट्सऐप का गोल्डन वर्जन लीक हो चुका है और इसे केवल प्रमुख बड़ी हस्तियां इस्तेमाल करती है, लेकिन अब आप भी इसका उपयोग कर सकते है।

इस गोल्डन वर्जन के फीचर्स में वीडियो कॉलिंग, गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करना, फ्री कॉलिंग, थीम चेंज और एक साथ 100 फोटोज़ भेजने जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

अगर आपको भी ऐसे मैसेज मिले थे या अभी भी मिल रहे हैं तो संभल जाए क्योंकि ऐसे मैसेज मात्र एक अफवाह है। दरअसल व्हाट्सऐप ने ऐसा कोई वर्जन तैयार नहीं किया। जैसे ही आप गोल्डन वर्जन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो एक 404 एरर पेज खुलता है।

हो सकता है कि हैकर्स ऐसा करके यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा रहें हो। वहीं व्‍हाट्सऐप प्‍लस जैसा कोई ऐप तो लॉन्‍च ही नहीं किया गया है।

वाउचर डील्‍स

व्‍हाट्सऐप पर अमेजन के नाम से भी एक मैसेज शेयर किया जा रहा था, जिसमें वाउचर डील्‍स के बारे में बताया गया था। ‘Amazon BigBillionDay Lucky Wheel’ नाम के मैसेज में एक वेबसाइट का टाइनी यूआरएल दिया जाता था, जो आपको एक वेबसाइट पर ले जाता था।

यह वेबसाइट एक मालवेयर थी, जो आपके फोन या कम्‍प्‍यूटर की सारी जानकारी हैक कर लेती थी। ऐसा ही मैसेज मैकडॉनल्‍ड फ्री ऑफर के नाम से भी शेयर किया जा चुका है।

कुछ यूजर्स का व्‍हाट्सऐप बंद हो जाएगा

यह भी एक ताजा अफवाह थी, जिसमें बताया कहा जा रहा था कि कुछ स्‍मार्टफोन यूजर्स के व्‍हाट्सऐप अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे। जबकि असलियत यह थी कि कुछ विशेष ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले फोन्‍स के लिए व्‍हाट्सऐप का सपोर्ट बंद किया गया था।

दरअसल, कुछ पुराने नोकिया फोन, ब्‍लैकबेरी, आइफोन और एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स के लिए यह कदम उठाया गया था। लेकिन अफवाह फैलाने वालों ने इसको गलत तरीके से प्रचारित किया था।

इनके लिए बंद होगा व्‍हाट्सऐप

दिसंबर 2016 के बाद सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करने वाले नोकिया S40, एंड्रॉयड 2.1, एंड्रॉयड 2.2, विंडोज 7, आइफोन 3GS और iOS 6 के लिए व्‍हाट्सऐप का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।

फ्री नहीं रहेगा व्‍हाट्सऐप

यह भी एक अफवाह है कि व्‍हाट्सऐप उपयोग करने के लिए फीस चुकानी होगी। दरअसल कंपनी ने तय किया था कि पहली बार व्‍हाट्सऐप डाउनलोड करने वालों को एक साल के लिए यह सर्विस फ्री दी जाएगी और इसके बाद फीस ली जाएगी। लेकिन बाद में इसे लाइफटाइम फ्री कर दिया गया। इसलिए यह मैसेज या अफवाह अब किसी काम की नहीं रही।

Related Articles

Back to top button