स्पोर्ट्स

जब रवींद्र जडेजा को मुक्का मारना चाहते थे रोहित शर्मा, जानें क्या था मामला

जयपुर। क्रिकेट के किस्से तो आप सुनते ही रहते हैं, पर नौकरी के बाद भी क्रिकेटर्स की एक जिंदगी होती है. उसमें से भी एक से एक किस्से निकलते हैं. ऐसे ही एक किस्से का खुलासा किया है रोहित शर्मा ने. खतरनाक वाला किस्सा. बात साउथ अफ्रीका सीरीज के वक्त की है. एक दिन रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और उनकी फैमिली रवींद्र जडेजा के साथ जंगल सफारी के लिए गए थे. वहां सबने चीताह वॉक करने की ठानी. ये एक एडवेंचर वॉक थी. कोई भरोसा नहीं कि आप टहल रहे हों और आपको कहीं कोई चीता भी घूमता-टहलता मिल जाए. और हुआ भी यही. चीता मिल भी गया और वहां जडेजा ने एक कांड कर दिया.

रोहित और रहाणे ने ‘वाट द डक’ के एक एपिसोड में बताया कि रास्ते में हमें दो चीते दिखे. सबने शांत रहते हुए उन्हें देखने की सोची. चीते कुछ खाने-पीने में मस्त थे. मगर रवींद्र जडेजा के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. वो चीते को चिढ़ाने के लिए चीखने लगे. और ये हो भी गया. चीतों ने इन्हें देखना शुरू कर दिया कि कौन चिल्ला रहा है. रोहित इस बात से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने किसी तरह खुद को जडेजा को मुक्का मारने से रोका. शुक्र है चीते उनके पास आए नहीं.

रोहित बोले – हम आराम से देख रहे थे चीतों को खाना खाते हुए मगर जडेजा एकदम पागल आदमी है. वो चीतों को आवाज लगाने लगा. मैंने उसे ऐसा करने से मना भी किया पर वो नहीं माना. फिर चीतों ने हमारी तरफ जब मुड़कर देखा तो मैं ही जानता हूं कि मेरे मन में क्या खयाल आ रहे थे. मैंने जडेजा की तरफ बहुत गुस्से से देखा और मन किया कि उसे एक मुक्का जड़ ही दूं. हालांकि मैंने खुद को किसी तरह शांत कर लिया. पर मेरी यही सलाह है – जडेजा के साथ कभी न घूमना.

Related Articles

Back to top button