उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

कॅरियर चुनते समय व्यक्तिगत मजबूती एवं कमजोर पहलू पर ध्यान देने की जरूरत

RSMT में एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत विविध आयोजन

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आजोजित किये गए। अतिथि व्याख्यान में संजय कामलेकर, जीएम-एचआर, प्रिज्म जॉनसन ने कहा कि आप भविष्य में जो भी करियर का विकल्प चुने, उसके लिए आवश्यक यह है हम अपने व्यक्तिगत मजबूती एवं कमजोर पहलू पर ध्यान दें। यदि हम ऐसा करने में सफल हो जाते है तो निश्चित तौर पर कॉर्पोरेट दुनिया आपका स्वागत करने के लिए तैयार कड़ी है। सपना सिंह, मानव संसाधन प्रमुख, दैनिक जागरण ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कॉर्पोरेट दुनिया से लगातार परिचित रहें। मोनिका पाठक, डिप्टी मैनेजर, विज्ञापन विभाग, दैनिक जागरण ने विक्रय प्रबंधन और विज्ञापन पर विस्तृत चर्चा की।

सौरभ महाराज, डिप्टी वाईस प्रेजिडेंट, एचडीएफसी बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में उलब्ध अवसरों एवं आवश्यक कौशल पर अपनी बातें साझा की। डॉक्टर तनु सिंह और डॉक्टर शकुंतला कुशवाहा ने तनाव प्रबंधन पर विस्तार से अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में प्रबंध और तकनीक आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी। इस सत्र का संचालन आनंद मोहन पांडेय, विजय पांडेय और आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का सञ्चालन गरिमा आनंद और दूसरे सत्र का संचालन डॉक्टर विनीता कालरा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रथम सत्र डा संजय कुमार सिंह और दूसरे सत्र का पीएन सिंह और अनुराग सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button