राज्यराष्ट्रीय

बडोदरा, मैनपुरी, मेडक में लोस उपचुनाव 13 को

evmनयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा खाली की गई क्रमशरू बडोदरा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 13 सितम्बर को उप चुनाव कराने की आज घोषणा की। इसके साथ ही मेडक संसदीय सीट पर भी उपचुनाव कराया जायेगा जो टीआरएस प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने से रिक्त हुई है। लोकसभा चुनाव में मोदी बडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुने गये थे। उन्होंने वाराणसी सीट को अपने पास रखा और बडोदरा को छोड़ दिया। उसी तरह मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट को खाली कर दिया और आजमगढ सीट बरकरार रखी। यादव और चन्द्रशेखर राव ने 26 मई को इस्तीफा दिया था, जबकि मोदी ने 29 मई को इस्तीफा सौंपा था। ये तीनों इस्तीफे 29 मई को स्वीकार कर लिये गये थे। आयोग ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और सिक्किम में विभिन्न कारणों से रिक्त हुई विधानसभा की कुल 33 सीटों पर उपचुनाव कराने का भी ऐलान किया। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की जायेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त होगी। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अगस्त को नाम वापस लिये जायेंगे। मतदान 13 सितम्बर को होगा और मतगणना 16 सितम्बर को करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button