अन्तर्राष्ट्रीय
डब्ल्यूएचओ प्रमुख का इजराइल से राफा पर जमीनी हमला रोकने का आग्रह
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने इजराइल से गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा पर जमीनी हमले को रोकने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “मैं राफा पर जमीनी हमले के लिए आगे बढ़ने की इजराइली योजना के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हूं।”
उन्होंने कहा,”घनी आबादी वाले इस इलाके में हमले से लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही चरमरा गई हैं।” समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को राफा पर हमले की मंजूरी दे दी। राफा में लगभग 1.5 मिलियन फिलिस्तीनी शरणार्थी रहते हैं।
वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने इज़राइल से मानवता के नाम पर हिंसा छोड़ने और शांति की दिशा में काम करने की अपील की है।