राज्यस्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते है ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे है. ऐसे में वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते है. इस टेस्ट में दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने का इरादा रखेगी.

सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हुआ था. एक स्पोर्ट्स साइट के अनुसार, शार्दुल अगर इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को चांस दिया जा सकता है. कप्तान विराट कोहली पहले ही बोल चुके हैं कि भारत इस पूरी सीरीज में 4+1 संयोजन यानी चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेलेगा.

शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर चार विकेट झटके थे. शार्दुल बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके थे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए थे. भारत के अलावा इंग्लैंड टीम भी चोट की समस्या से गुजर रही है. टीम के अनुभवी स्टार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हुए हैं और उनका भी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

ये भी पढ़े : दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्रैक्टिस शुरू

अब मैच से एक दिन पहले यानी आज उनकी चोट का स्कैन होगा और फिर उसके बाद उनके खेलने पर कोई फैसला होगा. उनकी चोट पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बोला है कि ब्रॉड अगर फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह लेने के लिए काफी ऑप्शन हैं. बोर्ड ने बोला कि ब्रॉड की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को चांस मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button