राज्यस्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्रैक्टिस शुरू

स्पोर्ट्स डेस्क : 12 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी ट्रेनिंग का आगाज कर दिया है. दोनो टीमों के बीच पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ था. इस मैच में भारत जीत के करीब था, बारिश ने इंग्लैंड को हार से बचाया था. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रहा था और दूसरे टेस्ट में वो नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा.

भारत ने लॉर्ड्स में अपना पिछला टेस्ट 2014 में जीता था, जिसमें ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की थी. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम के बाकी प्लेयर्स ने अपनी तैयारी शुरू की. कोहली ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा के साथ नेट्स पर पसीना बहाया.

सिर पर चोट लगने के बाद पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल भी वापस आए हैं और उन्होंने टीम के बाकी प्लेयर्स के साथ अभ्यास किया. एक स्पोर्ट्स साइट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें रोहित शर्मा नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 36 रन बनाए थे.

लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम ने भी अपने ट्विटर पर कुछ फोटो पोस्ट की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने पहली पारी में भारत के लिए 84 रन बनाये, विराट पहली गेंद पर आउट हुए थे. उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया था.

कोहली 2014 में भी ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर परेशान दिखाई दे रहे थे. पहले टेस्ट में पुजारा और रहाणे भी सस्ते में आउट हुए थे. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी वापस फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने के अलावा 28 रन भी बनाये थे. इंग्लैंड की टीम अगर दूसरा टेस्ट जीतती है तो भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में उसकी ये 50वीं जीत होगी. भारत ने 127 टेस्ट मैचों में से 30 मैच जीते हैं.

Related Articles

Back to top button